Get App

बाजार में भारी बिकवाली के बीच डीलर्स ने आज इन दो स्टॉक में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना चढ़ सकते हैं दोनों शेयर

Dealing Room Check: HPCL पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस ऑयल मार्केटिंग कंपनी के स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक घरेलू फंड्स द्वारा इस शेयर में खरीदारी हुई है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 375-380 रुपये तक के लक्ष्य संभव हैं

Yatin Motaअपडेटेड Jan 21, 2025 पर 5:53 PM
बाजार में भारी बिकवाली के बीच डीलर्स ने आज इन दो स्टॉक में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना चढ़ सकते हैं दोनों शेयर
JSPL पर डीलर्स ने बुलिश राय दी। डीलर्स के मुताबिक आज स्टील शेयरों में खरीदारी हुई है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर 950 रुपये के लक्ष्य की उम्मीद जताई है

Dealing Room Check: - बाजार में रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। रियल्टी इंडेक्स 3% से फिसला। तीसरी तिमाही में उम्मीद के कम बुकिंग से ओबेरॉय में करीब 8% की तेज गिरावट देखने को मिली। लोढ़ा और प्रेस्टीज में भी दबाव नजर आया। इसके साथ ही सरकारी बैंक और NBFCs में भी कमजोरी रही। वहीं FMCG में थोड़ी खरीदारी दिखाई दी। जोमेटो में लगातार दूसरे दिन तेज गिरावट रही। दो दिनों में शेयर 14% टूटा। डिमांड में सुस्ती की मैनेजमेंट कमेंट्री से बाजार का मूड खराब हो गया। जेफरीज ने कहा क्विवक कॉमर्स में कंपटीशन बढ़ रहा है।तीसरी तिमाही में ग्रोथ की रफ्तार सुस्त पड़ने से MCX भी 9 परसेंट टूटा। इधर डीलर्स ने आज एचपीसीएल (HPCL) और जेएसपीएल (JSPL) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

HPCL

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने ऑयल मार्केटिंग सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने एचपीसीएल (HPCL) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक घरेलू फंड्स की इस शेयर में खरीदारी हुई है। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स ने स्टॉक के लिए 375-380 रुपये तक के लक्ष्य दिये हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें