Bomb Threat: गुजरात हाई कोर्ट को सोमवार (15 सितंबर) को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिलने से अदालत परिसर में हड़कंप मच गया। बम की धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जाच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पूरी टीम अदालत परिसर में तलाशी अभियान चला रही है। फिलहाल, हाई कोर्ट से सभी जजों और वकीलों को बाहर निकाल दिया गया है।