Get App

Real Estate Stocks: रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में भारी तेजी, 13% तक उछले भाव, ये हैं 3 बड़े कारण

Real Estate Stocks: रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में आज 15 सितंबर को शानदार तेजी देखने को मिली। अनंत राज, प्रेस्टिज एस्टेट्स और DLF के शेयर कारोबार के दौरान 13 प्रतिशत तक उछल गए। इसके चलते निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2.6% उछलकर 908 के स्तर पर पहुंच गया, जो इसके पिछले 13 दिनों का सबसे ऊंचा स्तर है

Vikrant singhअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 4:37 PM
Real Estate Stocks: रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में भारी तेजी, 13% तक उछले भाव, ये हैं 3 बड़े कारण
Real Estate Stocks: रियल एस्टेट कंपनियों में सबसे अधिक उछाल अनंत राज के शेयरों में दिखी (AI Generated Photo)

Real Estate Stocks: रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में आज 15 सितंबर को शानदार तेजी देखने को मिली। अनंत राज, प्रेस्टिज एस्टेट्स और DLF के शेयर कारोबार के दौरान 13 प्रतिशत तक उछल गए। इसके चलते निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2.6% उछलकर 908 के स्तर पर पहुंच गया, जो इसके पिछले 13 दिनों का सबसे ऊंचा स्तर है। रियल्टी कंपनियों के शेयरों में इस तेजी के पीछे तीन बड़े कारण माने जा रहे हैं-

1. अमेरिकी फेड रेट कट की उम्मीदें

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक 16 और 17 सितंबर को होने वाली है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कमजोर रोजगार आंकड़ों और ट्रंप सरकार के दबाव के बीच फेडरल रिजर्व इस बार ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। हाल ही में अमेरिकी लेबर डिपार्टमेंट ने आंकड़े जारी किए, जिनके मुताबिक मार्च तक पिछले 12 महीनों में अनुमान से 9.11 लाख कम नौकरियां पैदा हुईं।

हालांकि भारतीय रियल एस्टेट कंपनियां काफी हद तक घरेलू बाजार पर निर्भर हैं। लेकिन अगर फेडरल रिजर्व बैंक दरों में कटौती करता है, तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भी आगे ऐसा ही कदम उठा सकता है। RBI की ओर से दरों में कटौती से होम लोन EMI सस्ती होगी, जिससे घरों की मांग बढ़ सकती है और रियल एस्टेट शेयरों में तेजी आ सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें