अगर आपने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है तो आज जरूर फाइल कर दें। 15 सितंबर आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारीख है। हालांकि, टैक्सपेयर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का कहना है कि इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट में दिक्कत आ रही है। एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटेमेंट (एआईएस) और फॉर्म 26एएस डाउनलोड करने में भी दिक्कत आ रही है। इसलिए रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन बढ़ाने की मांग हो रही है। लेकिन, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अब तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है।