Dealing Room Check: - फाइनेंस शेयरों में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली। इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़ा। जियो फाइनेंशियल, बजाज फाइनेंस और श्रीराम फाइनेंस के शेयर दो परसेंट चढ़े। इसके साथ ही सरकारी कंपनियों और कैपिटल गुड्स में अच्छी खरीदारी रही। जबकि रियल्टी में तगड़ी बिकवाली नजर आई। सीमेंट शेयरों में अच्छी मजबूती देखने को मिली। ग्रासिम का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। वहीं डालमिया भारत और श्री सीमेंट वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार रहा। उधर अल्ट्राटेक और रैम्को सीमेंट में भी रौनक दिखी। गोल्डन क्रॉसओवर के बाद निफ्टी मेटल इंडेक्स एक परसेंट ऊपर चढ़ा। हिंडाल्को में अच्छी खरीदारी रही। डिफेंस शेयरों का शानदार कमबैक नजर आया। दूसरे बिग स्टॉक्स BEL और HAL में भी अच्छी मजबूती देखने को मिली। इधर डीलर्स ने आज एनएमडीसी (NMDC) और गेल (GAIL) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।