Dealing Room Check: - बजट में इन्फ्रा पर खर्च बढ़ने और L&T की शानदार ऑर्डरबुक से कैपिटल गुड्स में जोश देखने को मिला। इंडेक्स करीब चार परसेंट चढ़ा। L&T 4% दौड़ गया। वहीं सुप्रीम, एस्ट्रल और BHEL के शेयर भी 3 से 5% चढ़े। इसके साथ ही ऑटो FMCG, और रियल्टी शेयरों में भी रौनक देखने को मिली। नेस्ले ने अनुमान के करीब नतीजे पेश किये। मुनाफे में 5% की बढ़त रही। इसकी वजह से शेयर में 5 परसेंट से ज्यादा का उछाल नजर आया। Q3 नतीजों के बाद टाटा कंज्यूमर में भी रौनक देखने को मिली। शेयर करीब 6% ऊपर कारोबार करता नजर आया। इसके साथ ही अच्छे रिजल्ट के बाद नवीन फ्लोरीन में भी जोरदार तेजी रही। इसमें 6% का उछाल देखने को मिला। इधर डीलर्स ने आज इंटरग्लोब एविएशन (INTERGLOBE AVIATION) और एसबीआई कार्ड्स (SBI CARDS) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।