Get App

डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए आज एविएशन और फाइनेंस सेक्टर के दो शेयरों में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना उछलेंगे दोनों स्टॉक्स

Dealing Room Check: INTERGLOBE AVIATION पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस एविएशन स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में शॉर्ट कवरिंग हुई है। इसका OI 9% घटा है। शेयर में 4350-4400 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 31, 2025 पर 5:25 PM
डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए आज एविएशन और फाइनेंस सेक्टर के दो शेयरों में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना उछलेंगे दोनों स्टॉक्स
SBI CARDS पर डीलर्स ने बुलिश राय दी। डीलर्स के मुताबिक आज घरेलू फंड्स की शेयर में खरीदारी हुई है। डीलर्स का कहना है कि इस स्टॉक पर 785-795 तक के लक्ष्य दिख सकते हैं

Dealing Room Check: - बजट में इन्फ्रा पर खर्च बढ़ने और L&T की शानदार ऑर्डरबुक से कैपिटल गुड्स में जोश देखने को मिला। इंडेक्स करीब चार परसेंट चढ़ा। L&T 4% दौड़ गया। वहीं सुप्रीम, एस्ट्रल और BHEL के शेयर भी 3 से 5% चढ़े। इसके साथ ही ऑटो FMCG, और रियल्टी शेयरों में भी रौनक देखने को मिली। नेस्ले ने अनुमान के करीब नतीजे पेश किये। मुनाफे में 5% की बढ़त रही। इसकी वजह से शेयर में 5 परसेंट से ज्यादा का उछाल नजर आया। Q3 नतीजों के बाद टाटा कंज्यूमर में भी रौनक देखने को मिली। शेयर करीब 6% ऊपर कारोबार करता नजर आया। इसके साथ ही अच्छे रिजल्ट के बाद नवीन फ्लोरीन में भी जोरदार तेजी रही। इसमें 6% का उछाल देखने को मिला। इधर डीलर्स ने आज इंटरग्लोब एविएशन (INTERGLOBE AVIATION) और एसबीआई कार्ड्स (SBI CARDS) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

इंटरग्लोब एविएशन (INTERGLOBE AVIATION)

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने एविएशन सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने इंटरग्लोब एविएशन (INTERGLOBE AVIATION) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में शॉर्ट कवरिंग हुई है। इसका OI 9% घटा है। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि शेयर में फरवरी फ्यूचर्स में 4350-4400 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें