Get App

डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए आज फाइनेंस और फार्मा सेक्टर के दो शेयरों में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना उछलेंगे दोनों स्टॉक्स

Dealing Room Check: REC पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस पब्लिक फाइनेंस सेक्टर के स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक HNIs की शेयर में खरीदारी हुई है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 530-545 रुपये तक के लक्ष्य संभव हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 26, 2024 पर 5:34 PM
डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए आज फाइनेंस और फार्मा सेक्टर के दो शेयरों में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना उछलेंगे दोनों स्टॉक्स
BIOCON पर डीलर्स ने बुलिश राय दी। डीलर्स के मुताबिक घरेलू फंड्स की शेयर में खरीदारी देखने को मिली है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर 370-380 रुपये तक के पोजीशनल लक्ष्य दिये हैं

Dealing Room Check: - रियल्टी और मेटल में आज सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला। वहीं ऑटो और सरकारी बैंकों में खरीदारी का मूड नजर आया। ऑटो शेयरों में M&M करीब दो परसेंट चढ़ा। इसके साथ ही मारुति, टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो में भी रौनक देखने को मिली। बाजार में सुस्ती के बीच अदाणी ग्रुप के शेयरों में रफ्तार नजर आई। अदाणी ग्रीन और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन 4% के उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनर बने। इसके साथ ही अदाणी पावर, अदाणी पोर्ट और अदाणी इंटरप्राइजेज में भी 2 से 3% की तेजी देखने को मिली। BPCL और नाल्कों में आज अच्छी रौनक नजर आई। इधर डीलर्स ने आज आरईसी (REC) और बायोकॉन (BIOCON) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

REC

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने पब्लिक फाइनेंस कंपनी के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने आरईसी (REC) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक HNIs की शेयर में खरीदारी हुई है। डीलर्स की स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 530-545 रुपये तक के लक्ष्य संभव हैं। डीलर्स ने इसमें F&O ट्रेंड के आधार पर खरीदारी की राय दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें