Dealing Room Check: - रियल्टी और मेटल में आज सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला। वहीं ऑटो और सरकारी बैंकों में खरीदारी का मूड नजर आया। ऑटो शेयरों में M&M करीब दो परसेंट चढ़ा। इसके साथ ही मारुति, टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो में भी रौनक देखने को मिली। बाजार में सुस्ती के बीच अदाणी ग्रुप के शेयरों में रफ्तार नजर आई। अदाणी ग्रीन और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन 4% के उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनर बने। इसके साथ ही अदाणी पावर, अदाणी पोर्ट और अदाणी इंटरप्राइजेज में भी 2 से 3% की तेजी देखने को मिली। BPCL और नाल्कों में आज अच्छी रौनक नजर आई। इधर डीलर्स ने आज आरईसी (REC) और बायोकॉन (BIOCON) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
