Dealing Room Check: ट्रंप की जीत से IT शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली। निफ्टी IT इंडेक्स 4 परसेंट से ज्यादा उछला। इसमें आज 4 महीनों की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली। आईटी इंडेक्स के इन्फोसिस, TCS और HCL टेक 4% से ज्यादा ऊपर चढ़कर कारोबार करते नजर आये। वहीं भारतीय electronic manufacturing कंपनियों को फायदे की उम्मीद से डिक्सन 7% से ज्यादा उछल गया। इसके साथ ही ये वायदा का टॉप गेनर बना। दूसरी तिमाही के बाद गेल में 6 परसेंट का उछाल नजर आया। डॉक्टर रेड्डीज भी रिजल्ट के बाद ढ़ाई परसेंट ऊपर दिखा। लेकिन मणप्पुरम में नतीजों के बाद दबाव नजर आया। इधर डीलर्स ने आज टाटा स्टील (Tata Steel) और पीवीआर आयनॉक्स (PVR INOX) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
