Dealing Room Check: - बाजार में सरकारी बैंकों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी PSU BANK INDEX करीब 4% फिसला। UNION BANK का शेयर 8% से ज्यादा फिसलकर वायदा का टॉप लूजर बना। इसके साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा, PNB और केनरा बैंक भी 4 से 5% गिर गये। इसके अलावा सरकारी कंपनियों, मेटल और रियल्टी इंडेक्स भी 3% से ज्यादा नीचे फिसल गये। होटल कारोबार के डीमर्जर की स्पेशल प्राइस डिस्कवरी के बाद ITC में तेज गिरावट नजर आई। शेयर 7% से ज्यादा गिर गया। इधर डीलर्स ने आज एंजेल वन (ANGEL ONE) और नालको (NALCO) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
