Dealing Room Check: बाजार में मिडकैप स्टॉक्स की मेगा पार्टी देखने को मिली। इंडेक्स पहली बार 38 हजार 500 के पार निकल गया। 6 महीने में ये इंडेक्स 31 परसेंट चढ़ा। आज आईटीसी, रिलायंस, एलएंडटी बजाज फाइनेंस के शेयर हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। जबकि टीसीएस, इंफोसिस, एचडीएफसी जैसे स्टॉक्स लाल निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिये। वहीं भारतीय कंपनियों का जोश हाई नजर आया। मार्केट गुरु रामदेव अग्रवाल ने कहा कि बाजार में बड़े करेक्शन का खतरा नहीं है। भारत पर निवेशक बुलिश हैं। रियल एस्टेट, ऑटो और रेलवे एंसिलरी शेयरों में बड़ा पैसा बन सकता है। Dredging Corp में 19% की जोरदार तेजी देखने को मिली। 1.4% इक्विटी में खरीद-फरोख्त देखने को मिली। ये शेयर 5 दिन में 33% दौड़ चुका है। वहीं आज डीलिंग रूम्स में डीलर्स ने बीपीसीएल में बिकवाली और टाटा पावर पर अपने क्लाइंट्स को खरीदारी करने की राय दी।