Deep Industries Share Price: तेल और गैस कंपनी डीप इंडस्ट्रीज को एक ऑर्डर मिला है जिसके चलते कंपनी के शेयर रॉकेट बन गए और रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। इस ऑर्डर के दम पर तेल और गैस निकालने वाली कंपनी के शेयर 20 उछल गए। मुनाफावसूली के बाद भाव में हल्की नरमी आई लेकिन खरीदारी के जोश में यह फिर अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी अपर सर्किट पर यह बंद भी हुआ। आज BSE पर यह 20 फीसदी की बढ़त के साथ 477.15 रुपये पर बंद हुआ है।