Get App

Deep Industries Shares: सात महीने में पैसा डबल, सबसे बड़े ऑर्डर के दम से रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे शेयर

Deep Industries Share Price: तेल और गैस कंपनी डीप इंडस्ट्रीज को एक ऑर्डर मिला है जिसके चलते कंपनी के शेयर रॉकेट बन गए और रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। इस ऑर्डर के दम पर तेल और गैस निकालने वाली कंपनी के शेयर 20 फीसदी उछल गए। जानिए किस ऑर्डर के चलते इसके शेयर रॉकेट बन गए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 09, 2024 पर 5:01 PM
Deep Industries Shares: सात महीने में पैसा डबल, सबसे बड़े ऑर्डर के दम से रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे शेयर
गुजरात के अहमदाबाद की कंपनी Deep Industries को ओएनजीसी से 1402 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है जो प्रोडक्शन बढ़ाने से जुड़ा है।

Deep Industries Share Price: तेल और गैस कंपनी डीप इंडस्ट्रीज को एक ऑर्डर मिला है जिसके चलते कंपनी के शेयर रॉकेट बन गए और रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। इस ऑर्डर के दम पर तेल और गैस निकालने वाली कंपनी के शेयर 20 उछल गए। मुनाफावसूली के बाद भाव में हल्की नरमी आई लेकिन खरीदारी के जोश में यह फिर अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी अपर सर्किट पर यह बंद भी हुआ। आज BSE पर यह 20 फीसदी की बढ़त के साथ 477.15 रुपये पर बंद हुआ है।

किस ऑर्डर ने बनाया Deep Industries के शेयरों को रॉकेट

गुजरात के अहमदाबाद की कंपनी डीप इंडस्ट्रीज को ओएनजीसी से 1402 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है जो प्रोडक्शन बढ़ाने से जुड़ा है। यह कंपनी के लिए न सिर्फ अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है बल्कि इसके ओवरऑल मार्केट कैप का करीब 50 फीसदी भी है। इसका मार्केट कैप अभी 3 हजार करोड़ रुपये के करीब है। ओएनजीसी से इसे यह ऑर्डर रजहमुंदड़ी (Rajahmundry) एसेट के फील्ड्स में प्रोडक्शन बढ़ाने से जुड़ी गतिविधियों के लिए मिला है और यह 15 साल के लिए है। इस ऑर्डर से कंपनी के ऑर्डरबुक को काफी मजबूती मिली। 30 जून 2024 तक कंपनी का ऑर्डर बुक 1246 करोड़ रुपये का था।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें