Top F&O Calls: शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी फिलहाल गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आये। लेकिन इस बाजार में भी मेटल शेयरों की चमक बढ़ गई। लेकिन आईटी शेयरों में करेक्शन देखने को मिल रहा है। एफएंडओ की बात करें तो विप्रो, एलटीआईमाइंडट्री, इंन्फो एज, जीएसपीएल, टीसीएस और इन्फोसिस, आईजीएल, महानगर गैस और गुजरात गैस के शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आये। निफ्टी में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, कोल इंडिया और एमएंडएम के शेयर हरे निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए NAV Investment के आशीष बहेती ने शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-
