Get App

Deepak Nitrite का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, NAV Investment के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

NIFTY में 23400, 23500 और 23600 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में 23300, 23200 और 23100 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में आज 50400, 50500 और 50600 के स्तर पर कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 51100, 51000 और 49900 के स्तर पर नजर आये

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 18, 2024 पर 2:34 PM
Deepak Nitrite का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, NAV Investment के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई
Deepak Nitrite पर NAV Investment के आशीष बहेती ने 2550 के स्ट्राइक वाली कॉल में खरीदारी की सलाह दी

Top F&O Calls: शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी फिलहाल गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आये। लेकिन इस बाजार में भी मेटल शेयरों की चमक बढ़ गई। लेकिन आईटी शेयरों में करेक्शन देखने को मिल रहा है। एफएंडओ की बात करें तो विप्रो, एलटीआईमाइंडट्री, इंन्फो एज, जीएसपीएल, टीसीएस और इन्फोसिस, आईजीएल, महानगर गैस और गुजरात गैस के शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आये। निफ्टी में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, कोल इंडिया और एमएंडएम के शेयर हरे निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए NAV Investment के आशीष बहेती ने शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 23400, 23500 और 23600 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 23300, 23200 और 23100 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 50400, 50500 और 50600 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 51100, 51000 और 49900 के स्तर पर नजर आये।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें