Deepak Nitrite Stock Price: स्पेशिएलिटी केमिकल्स कंपनी दीपक नाइट्राइट के शेयरों में 5 मार्च को 4 प्रतिशत की तेजी दिखी। BSE पर दिन में कीमत 1939.95 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 1935.95 रुपये पर सेटल हुआ। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्टॉक की रेटिंग को 'एड' में अपग्रेड किया है। साथ ही टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,020 रुपये कर दिया है। यह शेयर के 5 मार्च को BSE पर बंद भाव से 4 प्रतिशत ज्यादा है।