Defence Stocks: इस साल जियोपॉलिटिल टेंशन ने डिफेंस शेयरों की चमक बढ़ा दी। हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की बात करें तो इस साल यह करीब 20% मजबूत हो चुका है लेकिन अभी यह और ऊपर जाने को रेडी है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेपीमॉर्गन के एनालिस्ट्स का मानना है यह मौजूदा लेवल से 22% से अधिक ऊपर चढ़ सकता है। आज बीएसई पर यह 0.22% की गिरावट के साथ ₹5001.45 (HAL Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 0.86% की फिसलन के साथ ₹4969.25 और 0.75% के उछाल के साथ ₹5050.10 पर पहुंचा था। जेपीमॉर्गन ने इसकी ओवरवेट रेटिंग को बरकररार रखा है।
