Get App

Defence Stocks: ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद डिफेंस शेयरों में लगी आग; आइडिया फोर्ज, पारस डिफेंस 10% तक उछले

Defence Stocks: ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के बाद जहां एक ओर भारतीय शेयर बाजारों में आज 23 जून को तेज गिरावट आई। वहीं दूसरी ओर डिफेंस कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिली। निफ्टी डिफेंस इंडेक्स आज कारोबार के दौरान 1.7 प्रतिशत चढ़कर 9,037 के आसपास पहुंच गया। बाजार उम्मीद कर रहा है कि मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच डिफेंस कंपनियों को मिलने वाले ऑर्डर में तेजी आ सकती है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 23, 2025 पर 3:01 PM
Defence Stocks: ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद डिफेंस शेयरों में लगी आग; आइडिया फोर्ज, पारस डिफेंस 10% तक उछले
Defence Stocks: आइडिया फोर्ज (Idea Forge) के शेयरों में 10% का अपर सर्किट लगा और यह 631.05 रुपये पर पहुंच गया

Defence Stocks: ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के बाद जहां एक ओर भारतीय शेयर बाजारों में आज 23 जून को तेज गिरावट आई। वहीं दूसरी ओर डिफेंस कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिली। निफ्टी डिफेंस इंडेक्स आज कारोबार के दौरान 1.7 प्रतिशत चढ़कर 9,037 के आसपास पहुंच गया। बाजार उम्मीद कर रहा है कि मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच डिफेंस कंपनियों को मिलने वाले ऑर्डर में तेजी आ सकती है।

सबसे अधिक उछाल आइडिया फोर्ज (Idea Forge) के शेयरों में आया। कंपनी के शेयरों 10% का अपर सर्किट लगा और यह 631.05 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा, जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) और पारस डिफेंस (Paras Defence) के शेयरों में 5% तक की तेजी देखने को मिली। जेन टेक के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह 1,995 रुपये के करीब पहुंच गया। वहीं पारस डिफेंस के शेयर करीब 5% उछलकर 1,718 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे थे।

इनके अलावा एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स (Astra Microwave Products), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics), गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (Garden Reach Shipbuilders and Engineers) और डेटा पैटर्न्स (Data Patterns) के शेयर 2% से ज्यादा चढ़ गए। मझगां डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) के शेयर भी करीब 2% ऊपर कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर टॉप गेनर्स के तौर पर कारोबार कर रहा था।

कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) और DCX इंडिया के शेयरों में 1.5% से अधिक की तेजी देखने को मिली। वहीं, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics), भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics) और BEML के शेयरों में भी हल्की तेजी देखने को मिली। इस ट्रेंड से अलग सोलार इंडस्ट्रीज (Solar Industries) के शेयर मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें