Defence Stocks: ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के बाद जहां एक ओर भारतीय शेयर बाजारों में आज 23 जून को तेज गिरावट आई। वहीं दूसरी ओर डिफेंस कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिली। निफ्टी डिफेंस इंडेक्स आज कारोबार के दौरान 1.7 प्रतिशत चढ़कर 9,037 के आसपास पहुंच गया। बाजार उम्मीद कर रहा है कि मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच डिफेंस कंपनियों को मिलने वाले ऑर्डर में तेजी आ सकती है।