फेडरल बैंक के बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर प्रिफरेंशियल इश्यू के जरिए 27,29,74,043 तक वॉरंट जारी करने को मंजूरी दी है। इन्हें 227 रुपये प्रति वॉरंट के प्राइस पर इनवेस्टर Asia II Topco XIII Pte. Ltd. को जारी किया जाएगा। यह प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन ग्रुप की एंटिटी है। इस तरह कुल 61,96,51,07,761 रुपये या 6196 करोड़ रुपये के वॉरंट जारी किए जाएंगे। बोर्ड की मीटिंग 24 अक्टूबर को सुबह हुई।
