Get App

Federal Bank Share Price: ब्लैकस्टोन ग्रुप की एंटिटी को फेडरल बैंक जारी करेगा ₹6196 करोड़ के वॉरंट, शेयर ने क्रिएट किया 52 वीक का नया हाई

Federal Bank Share Price: जारी किए जाने वाले हर वॉरंट को फेडरल बैंक के 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 1 फुली पेड अप इक्विटी शेयर में बदला जा सकेगा। बैंक का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 9.51 प्रतिशत घट गया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 4:21 PM
Federal Bank Share Price: ब्लैकस्टोन ग्रुप की एंटिटी को फेडरल बैंक जारी करेगा ₹6196 करोड़ के वॉरंट, शेयर ने क्रिएट किया 52 वीक का नया हाई
इस अपडेट के बाद Federal Bank के शेयर में दिन में 2 प्रतिशत तक की तेजी दिखी।

फेडरल बैंक के बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर प्रिफरेंशियल इश्यू के जरिए 27,29,74,043 तक वॉरंट जारी करने को मंजूरी दी है। इन्हें 227 रुपये प्रति वॉरंट के प्राइस पर इनवेस्टर Asia II Topco XIII Pte. Ltd. को जारी किया जाएगा। यह प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन ग्रुप की एंटिटी है। इस तरह कुल 61,96,51,07,761 रुपये या 6196 करोड़ रुपये के वॉरंट जारी किए जाएंगे। बोर्ड की मीटिंग 24 अक्टूबर को सुबह हुई।

इस अपडेट के बाद फेडरल बैंक के शेयर में दिन में 2 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। BSE पर कीमत 232.25 रुपये के हाई तक गई, जो शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। बैंक का मार्केट कैप 55900 करोड़ रुपये हो गया है। कारोबार बंद होने पर शेयर फ्लैट लेवल पर 227.40 रुपये पर सेटल हुआ।

शेयरों में कनवर्ट हो सकेंगे वॉरंट

फेडरल बैंक ने शेयर बाजारों को बताया है कि जारी किए जाने वाले हर वॉरंट को फेडरल बैंक के 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 1 फुली पेड अप इक्विटी शेयर में बदला जा सकेगा। इस प्रपोजल पर अभी बैंक के शेयरहोल्डर्स की मंजूरी, RBI और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी समेत अन्य रेगुलेटरी मंजूरियां ली जाएंगी। शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेने के लिए 19 नवंबर, 2025 को एक असाधारण आम बैठक (EGM) रखी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें