Paras Defence Share Price: पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक के तीन इंडिविजुअल प्रमोटर्स शरद विरजी शाह, अनीश हेमंत मेहता और काजल हर्ष भंसाली ने अपनी हिस्सेदारी हल्की की है। इस खुलासे पर आज शेयर धड़ाम से गिर गए। प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी सोमवार को डील्स के जरिए बेची थी और उस दिन यानी 19 मई को इसके शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे एक्सचेंज पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक शरद विरजी शाह ने ₹1,682.87 के औसत भाव पर 9 लाख शेयर बेचे तो अनीश मेहता और काजल भंसाली ने ₹1,664.62 के औसत भाव पर 2.17 लाख शेयर बेच दिए। कुल मिलाकर इन तीनों ने प्रमोटर शेयरहोल्डिंग की 5.8% और टोटल आउटस्टैंडिंग शेयरों की 3.3% बेची है।