Get App

Paras Defence Share Price: रिकॉर्ड तेजी का इन प्रमोटर्स ने उठाया फायदा, खुलासे पर 7% टूट गए शेयर

Why Paras Defence Shares Fall: एक महीने में करीब 63 फीसदी उछलने के बाद पारस डिफेंस के शेयरों की रिकॉर्ड तेजी का प्रमोटर्स ने फायदा उठाया। इसके चलते शेयर आज धड़ाम से गिर गए। चेक करें कि पारस डिफेंस के किन प्रमोटर्स ने कितनी हिस्सेदारी बेची है और इसमें खुदरा निवेशकों की कितनी हिस्सेदारी है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 20, 2025 पर 4:04 PM
Paras Defence Share Price: रिकॉर्ड तेजी का इन प्रमोटर्स ने उठाया फायदा, खुलासे पर 7% टूट गए शेयर
Paras Defence Share Price: पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक के तीन इंडिविजुअल प्रमोटर्स शरद विरजी शाह, अनीश हेमंत मेहता और काजल हर्ष भंसाली ने अपनी हिस्सेदारी हल्की की है।

Paras Defence Share Price: पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक के तीन इंडिविजुअल प्रमोटर्स शरद विरजी शाह, अनीश हेमंत मेहता और काजल हर्ष भंसाली ने अपनी हिस्सेदारी हल्की की है। इस खुलासे पर आज शेयर धड़ाम से गिर गए। प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी सोमवार को डील्स के जरिए बेची थी और उस दिन यानी 19 मई को इसके शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे एक्सचेंज पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक शरद विरजी शाह ने ₹1,682.87 के औसत भाव पर 9 लाख शेयर बेचे तो अनीश मेहता और काजल भंसाली ने ₹1,664.62 के औसत भाव पर 2.17 लाख शेयर बेच दिए। कुल मिलाकर इन तीनों ने प्रमोटर शेयरहोल्डिंग की 5.8% और टोटल आउटस्टैंडिंग शेयरों की 3.3% बेची है।

प्रमोटर्स की इस बिकवाली के चलते शेयर आज इंट्रा-डे में बीएसई पर 7.07% फिसलकर ₹1587.00 पर आ गए। दिन के आखिरी में आज यह 6.54% की गिरावट के साथ ₹1596.05 पर बंद हुआ है। एक महीने में इसके शेयर 63% मजबूत हुए। इसे ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) और स्वदेशी (Made in India) हथियारों पर पीएम मोदी के जोर से सपोर्ट मिला।

Paras Defence में किसकी कितनी हिस्सेदारी?

मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक पारस डिफेंस के प्रमोटर्स की 57.05% हिस्सेदारी थी जिसमें शरद विरजी शाह की हिस्सेदारी 18.05% (72,74,840 शेयर), अनीश मेहता की 3.53% (14,20,630 शेयर) और काजल भंसाली की 3.53% हिस्सेदारी (14,20,630 शेयर) थी। इसमें खुदरा निवेशकों यानी कि 2 लाख रुपये से कम निवेश वाले निवेशकों की हिस्सेदारी 29.41% (1,18,52,335 शेयर) है। वहीं भारतीय म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 1.11% (4,47,260 शेयर) है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें