Get App

डिफेंस स्टॉक्स में 21 मई को रिकवरी, BEL समेत इन 4 शेयरों ने देखा सबसे ज्यादा उछाल

Defence Stocks: गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के मैनेजमेंट ने कहा है कि कंपनी वित्तीय वर्ष 2026 में अपने पीक एग्जीक्यूशन पर पहुंच जाएगी। ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने कहा है कि डिफेंस सेक्टर में डेटा पैटर्न्स उसकी पहली पसंद है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 21, 2025 पर 10:47 PM
डिफेंस स्टॉक्स में 21 मई को रिकवरी, BEL समेत इन 4 शेयरों ने देखा सबसे ज्यादा उछाल
BEL को चालू वित्तीय वर्ष के दौरान ₹27,000 करोड़ तक के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।

सप्ताह के पहले दो दिनों में मुनाफावसूली के बाद बुधवार, 21 मई के कारोबारी सत्र में डिफेंस स्टॉक्स में कुछ रिकवरी देखने को मिली। इस रिकवरी का नेतृत्व 4 शेयरों- डेटा पैटर्न्स इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारत डायनैमिक्स और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ने किया। BSE पर भारत डायनैमिक्स का शेयर 4.4 प्रतिशत, डेटा पैटर्न्स इंडिया और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स का शेयर 4 प्रतिशत, जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का शेयर 5 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। दिन में इन शेयरों ने क्रमश: 5 प्रतिशत, 7 प्रतिशत, 5.5 प्रतिशत और लगभग 5 प्रतिशत की तेजी देखी। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर ने 52 वीक का नया हाई 383.75 रुपये क्रिएट किया।

मंगलवार को एक नोट में ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने कहा कि डिफेंस सेक्टर में डेटा पैटर्न्स उसकी पहली पसंद है। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए ₹3,700 के टारगेट प्राइस के साथ "बाय" रेटिंग दोहराई है। यह बाजार में डेटा पैटर्न्स के शेयर के लिए सबसे अधिक टारगेट प्राइस है। यह शेयर के वर्तमान भाव से लगभग 35 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी अगले दो वर्षों में ₹3,000 करोड़ तक के बड़े बाजार अवसर का फायदा उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है।

डेटा पैटर्न्स के मैनेजमेंट ने सीएनबीसी-टीवी18 के साथ बातचीत में कहा कि वित्त वर्ष 2025 में ऑर्डर इनटेक कमजोर था, लेकिन इसमें तेजी आने की उम्मीद है और इस साल कंपनी की कुल ऑर्डर बुक लगभग ₹1,000 करोड़ होने की संभावना है।

BEL के मैनेजमेंट ने शेयर किया मजबूत गाइडेंस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें