सप्ताह के पहले दो दिनों में मुनाफावसूली के बाद बुधवार, 21 मई के कारोबारी सत्र में डिफेंस स्टॉक्स में कुछ रिकवरी देखने को मिली। इस रिकवरी का नेतृत्व 4 शेयरों- डेटा पैटर्न्स इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारत डायनैमिक्स और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ने किया। BSE पर भारत डायनैमिक्स का शेयर 4.4 प्रतिशत, डेटा पैटर्न्स इंडिया और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स का शेयर 4 प्रतिशत, जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का शेयर 5 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। दिन में इन शेयरों ने क्रमश: 5 प्रतिशत, 7 प्रतिशत, 5.5 प्रतिशत और लगभग 5 प्रतिशत की तेजी देखी। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर ने 52 वीक का नया हाई 383.75 रुपये क्रिएट किया।
