Defence Stocks: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच हुई मुलाकात का असर मंगलवार 19 अगस्त को भारतीय शेयर बाजारों पर भी दिखाई दिया। भारतीय डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट आई। भारत डायनेमिक्स (BDL), डेटा पैटर्न्स, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर करीब 3 प्रतिशत तक टूट गए। वहीं निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स करीब 1% फिसलकर 7,742 के स्तर पर पहुंच गया। यह गिरावट रूस-यूक्रेन के बीच युद्धविराम होने की संभावना बढ़ने के बाद आई है।