Get App

Defence Stocks: डिफेंस शेयरों में क्यों आई गिरावट? भारत डायनेमिक्स, डेटा पैटर्न्स, HAL 3% तक टूटे, यह बैठक बनी बड़ी वजह

Defence Stocks: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच हुई मुलाकात का असर मंगलवार 19 अगस्त को भारतीय शेयर बाजारों पर भी दिखाई दिया। भारतीय डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट आई। भारत डायनेमिक्स (BDL), डेटा पैटर्न्स, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर करीब 3 प्रतिशत तक टूट गए

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 19, 2025 पर 3:19 PM
Defence Stocks: डिफेंस शेयरों में क्यों आई गिरावट? भारत डायनेमिक्स, डेटा पैटर्न्स, HAL 3% तक टूटे, यह बैठक बनी बड़ी वजह
Defence Stocks: ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें युद्धविराम का विचार पसंद है

Defence Stocks: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच हुई मुलाकात का असर मंगलवार 19 अगस्त को भारतीय शेयर बाजारों पर भी दिखाई दिया। भारतीय डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट आई। भारत डायनेमिक्स (BDL), डेटा पैटर्न्स, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर करीब 3 प्रतिशत तक टूट गए। वहीं निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स करीब 1% फिसलकर 7,742 के स्तर पर पहुंच गया। यह गिरावट रूस-यूक्रेन के बीच युद्धविराम होने की संभावना बढ़ने के बाद आई है।

ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में जेलेंस्की और यूरोप के कई अन्य देशों के नेताओं के साथ बैठक की। इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी। ट्रंप ने सोमवार देर शाम में एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्होंने पुतिन को फोन किया और पुतिन और जेलेंस्की के बीच एक बैठक की व्यवस्था शुरू कर दी है। इसके बाद तीनों राष्ट्रपतियों के बीच एक त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन होगा।

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें युद्धविराम का विचार पसंद है। हालांकि दोनों पक्ष लड़ाई जारी रहते हुए भी शांति समझौते पर काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि यह रुक जाए, मैं चाहूंगा कि वे रुकें।”

मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि ग्लोबल भू-राजनीतिक तनावों में नरमी की संभावना ने भारतीय डिफेंस शेयरों पर दबाव डाला है। हाल के महीनों में ये शेयर रिकॉर्ड स्तरों से नीचे आ चुके हैं। ऊंचे वैल्यूएशन और नए ट्रिगर्स की कमी को लेकर निवेशकों में चिंता बनी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें