बाजार पर बात करते हुए मिरे असेट कैपिटल मार्केट के इंस्टीट्यूशनल बिजनेस डिवीजन के डायरेक्टर मनीष जैन ने कहा कि अब तक तीसरी तिमाही के नतीजे मिलेजुले रहे हैं। फार्मा में मजबूती दिख रही है। अभी नतीजों के बारे में पक्के कौर पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी। जनवरी के तीसरे हफ्ते के बाद से नतीजों की तस्वीर साफ होगी। हालांकि नतीजों की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही है। बाजार को आगे नतीजों के फ्रंट पर निराशा मिल सकती है।