अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन को लगा झटका, अमेरिका जाने से पहले कोर्ट में जमा करनी होगी ₹80 करोड़ की सिक्योरिटी

दिल्ली हाई कोर्ट ने भारतपे (BharatPe) के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और को-फाउंडर, अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) और उनकी पत्नी माधुरी जैन (Madhuri Jain) को अमेरिका जाने से पहले 80 करोड़ रुपये की सिक्योरिटी जमा करने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि ग्रोवर दंपत्ति को किसी प्रॉपर्टी के जरिए यह 80 करोड रुपये की सिक्योरिटी देनी है

अपडेटेड May 24, 2024 पर 2:09 PM
Story continues below Advertisement
अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन को अपना 'अमीरात कार्ड' भी कोर्ट में जमा करना पड़ेगा

दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने भारतपे (BharatPe) के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और को-फाउंडर, अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) और उनकी पत्नी माधुरी जैन (Madhuri Jain) को अमेरिका जाने से पहले 80 करोड़ रुपये की सिक्योरिटी जमा करने का निर्देश दिया है। अशनीर की पत्नी माधुरी भी भारतपे में ह्यूमन रिसोर्सेज डायरेक्टर के पद पर थीं। हालांकि भ्रष्टाचार और कॉरपोरेट गवर्नेंस से जुड़े लंबे विवाद के बाद ग्रोवर दंपत्ति को कंपनी से निकाल दिया था। हाईकोर्ट ने शुक्रवार 24 मई को जारी आदेश में कहा कि ग्रोवर दंपत्ति को किसी प्रॉपर्टी के जरिए यह 80 करोड रुपये की सिक्योरिटी देनी है।

साथ ही उन्हें अपना 'अमीरात कार्ड' भी कोर्ट में जमा करना पड़ेगा, ताकि वह वे अपने 'गोल्डेन वीजा' का इस्तेमाल करके संयुक्त अरब अमीरात (UAE) न जा सकें। UAE की सरकार गोल्डन वीजा धारकों को अमीरात कार्ड जारी करती है। गोल्डन वीजा में विदेशी निवेशकों को UAE में 10 साल तक रहने का परमिट है, जो वीजाधारकों को इस तरह UAE में रहने, बिजनेस करने और यह पढ़ाई करने की इजाजत देता है।

फ्रॉड के आरोपों का सामना कर रहे अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ने अपने बच्चों के समर स्कूल के लिए हाई कोर्ट से अमेरिका जाने की मंजूरी मांगी थी। हाई कोर्ट ने 22 मई को दोनों को बारी-बारी से अमेरिका जाने की इजाजत दी थी और दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा से इस यात्रा से जुड़ी को शर्तों को कोर्ट में बताने को कहा था।


ग्रोवर दंपत्ति से कोर्ट के साथ-साथ जांच एजेंसियों ने भी उनके ठहरने, होटल, ट्रैवल और फोन नंबर की पूरी जानकारी मांगी है। ग्रोवर और जैन को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे भारतपे के अपने पास मौजूद शेयरों पर कोई थर्ड पार्टी राइट्स नहीं बनाएंगें।

जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने कहा कि दोनों दंपत्ति में से एक भारत में “बंधक” के रूप में रहेगा जबकि दूसरा यात्रा करेगा। अशनीर ग्रोवर 26 मई को अमेरिका के लिए रवाना होंगे और 14 जून को भारत लौटेंगे। इसके बाद माधुरी जैन 15 जून को जाएंगी और 1 जुलाई को वापस आएंगी।

इससे पहले दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने उनकी विदेशी जाने की इजाजत देने वाली याचिका पर आपत्ति जताई थी। आर्थिक अपराध शाखा ने कहा कि ग्रोवर दंपत्ति के पास विदेशों में संपत्ति है और उनके भागने का जोखिम है। EOW ने कहा कि उनके खिलाफ चल रही जांच एक अहम मोड़ पर है। EOW ने कहा था कि उन्हें करोड़ों रुपये के संदिग्ध लेनदेन मिले हैं और वे खासतौर से माधुरी जैन, जैन जांच में सहयोग नहीं कर रहीं थीं।

बता दें कि अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन के खिलाफ EOW के अनुरोध पर लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है। ऐसे में वे बिना कोर्ट की इजाजत के देश नहीं छोड़ सकते हैं। ग्रोवर दंपत्ति पर भारतपे में 81 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है।

यह भी पढ़ें- Sony Pictures Networks India के MD और CEO एनपी सिंह देंगे इस्तीफा

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: May 24, 2024 2:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।