Delhivery Share Price: लॉजिस्टिक्स सर्विसेज कंपनी डेल्हीवरी (Delhivery) के शेयरों में आज काफी उतार-चढ़ाव दिख रहा है। इसके शेयर आज के कारोबार की शुरुआत में करीब दो फीसदी फिसलकर 337.55 रुपये के भाव पर आ गए थे। यह गिरावट 2.8 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील के जरिए बिक्री के चलते आई। यह कंपनी में करीब 3.8 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। खरीदार और बेचने वाले के बारे में अभी तक खुलासा नहीं हो सका है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि सॉफ्टबैंक ने अपनी हिस्सेदारी कम की है क्योंकि उसकी ऐसी योजना थी। शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद हालांकि मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में यह संभल गया और निचले स्तर से तीन फीसदी से अधिक रिकवर होकर 348.50 रुपये के भाव पर फिलहाल ट्रेड हो रहा है।
