कॉर्पोरेट स्कैन में आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ हैं अनुपम रसायन का मैनेजमेंट। कंपनी को जापान की एक केमिकल कंपनी से पॉलिमर इंटरमीडिएट की सप्लाई के लिए 6 करोड़ डॉलर से ज्यादा का ऑर्डर मिला है। इसके साथ ही कंपनी की कुल ऑर्डरबुक 8000 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। थर्मो पॉलिमर इंटरमीडिएट का इस्तेमाल डिफेंस, एयरोस्पेस, सेमीकंडक्टर जैसे स्पेस में होता है। कंपनी साल 2024 तक पॉलिमर इंटरमीडिएट की सप्लाई करेगी। कंपनी की ग्रोथ आउटलुक के साथ पूरे केमिकल सेक्टर पर बात करने के लिए आवाज़ के साथ जुड़ें हैं अनुपम रसायान के डिप्टी CFO विशाल ठक्कर।