Demat account openings: देश में डीमैट (डीमैटेरियलाइज्ड) एकाउंट खुलने की दर दिसंबर 2020 के बाद से सबसे निचले स्तर पर आ गई है। अप्रैल में देश में केवल 16 लाख खाते खोले गए थे। बता दें कि वित्त वर्ष 2022 और 2023 में प्रति माह औसतन 29 लाख और 20 लाख डीमैट (Dematerialised Account) एकाउंट खोले गए थे। एनालिस्ट्स का कहना है कि पिछले 18 महीने में बाजार में भारी वोलैटिलिटी रही है। बाजार में अच्छी प्राइसिंग वाले आईपीओ भी नहीं आए हैं। इसके अलावा निवेशकों को इक्विटी में ( खासकर मिड और स्मॉल कैप ) में अच्छा रिटर्न भी नहीं मिला है। इन वजहों से निवेशक बाजार को लेकर बेरुखी दिखा रहे हैं।