दूरसंचार विभाग ने वोडाफोन आइडिया को बैंक गारंटी की शर्तों में ढील देने के लिए वित्त मंत्रालय से राय मांगी है। अगर वित्त मंत्रालय इसे हरी झंडी दे देता है तो सरकार अगले हफ्ते कैबिनेट से इसकी मंजूरी लेगी। कंपनी ने करीब 24,750 करोड रुपए की बैंक गारंटी जमा करने पर छूट देने की मांग की है। इस खबर पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने बताया कि VODA-IDEA को बैंक गारंटी शर्त में छूट के मामले में नई प्रगति हुई है। इस पर दूरसंचार विभाग ने वित्त मंत्रालय से राय मांगी है क्योंकि VI को छूट पर वित्त मंत्रालय की मंजूरी जरूरी है।
