बाजार में अच्छी रिकवरी के बावजूद आज EMS शेयरों की हालत खस्ता रही। केयन्स के नतीजों के बाद इन शेयरों में तेज गिरावट आई है। बाजार की हीरो रही EMS कंपनियों (दूसरी कंपनियों के लिए इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनियां) से निवेशक क्यों डरे हुए हैं। इस पर जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि EMS कंपनियों में तेज गिरावट की सबसे बड़ी वजह इनका महंगा वैल्युएशन है। ये कंपनियां एक दम लो मार्जिन पर काम करती हैं और हाई टर्नओवर का टारगेट रखती हैं। ये कंपनियां अब तक काफी भाग चुकी हैं। इनके वैल्यूएशन पर नजर डालें तो अंबर FY25 अनुमानित PE रेश्यो के 78 गुना पर कारोबार कर रही है। वहीं, डिक्सन 94 गुना, केयन्स 128 गुना, PGEL 82 गुना और सिरमा SGS 54 गुना पर कारोबार कतर रही है।