भारतीय इक्विटीज आमतौर पर एशिया की सबसे महंगी इक्विटीज में होती हैं। इमर्जिंग एशिया (EM Asia) की इकोनॉमिस्ट त्रिन्ह गुयेन (Trinh Nguyen) ने यह कहा है। इसके उलटे हॉन्ग कॉन्ग में लिस्टेड चाइनीज कंपनियां आमतौर पर सबसे सस्ती होती हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस साल भारती इक्विटी मार्केट ने तुलनात्मक रूप से कमजोर प्रदर्शन किया है। इस साल अब तक निफ्टी ने 2 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, सेंसेक्स ने एक दम सपाट रिटर्न दिया है।
