Credit Cards

Deven Choksey Market Outlook: कैपिटल गुड्स सेक्टर में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद, इस सेक्टर में भी आएगी तेजी

देवेन चोकसी का कहना है कि ज्यादातर इन्वेस्टर्स अपने पोर्टफोलियो में से फंड रिलीज कर रहे है क्योंकि वह आईपीओ में निवेश कर रहे है। मौजूदा समय में बाजार से पुराने लिस्टेंड शेयरों से पैसे निकालकर नए आईपीओ और शेयरों में लगाए जा रहे हैं। जिसका असर भी बाजार में दिख रहा है

अपडेटेड Dec 25, 2024 पर 11:10 AM
Story continues below Advertisement
कैपिटल गुड्स सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस सेक्टर पर लंबा स्लोडाउन नजर नहीं आ रहा है।

Deven Choksey  Market Outlook:  सीएनबीसी-आवाज से बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए DRChoksey FinServ के मैनेजिंग डायरेक्टर देवेन चोकसी का कहना है कि ज्यादातर इन्वेस्टर्स अपने पोर्टफोलियो में से फंड रिलीज कर रहे है क्योंकि वह आईपीओ में निवेश कर रहे है। मौजूदा समय में बाजार में लिस्टेंड कंपनियों से पैसे निकालकर नए आईपीओ और शेयरों में पैसा लगाए जा रहे है। जिसका असर भी बाजार में दिख रहा है। वहीं डॉलर में मजबूती और रुपये में कमजोरी का भी असर बाजार पर दिख रहा है। साथ ही आने वाले तिमाही नतीजों पर भी बाजार की नजर बनी है। दूसरी तिमाही में कंपनियों के मार्जिन में जिस तरह से दबाव देखने को मिला है उम्मीद है कि वह आगे तीसरी तिमाही में भी देखने को मिले।

लंबी अवधि में कैपिटल गुड्स सेक्टर करेंगे बेहतर परफॉर्म

कैपिटल गुड्स सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस सेक्टर पर लंबा स्लोडाउन नजर नहीं आ रहा है। सरकार द्वारा कैपेक्स में बढ़त का फायदा इस सेक्टर को मिलेगा। कैपिटल गुड्स सेक्टर में अच्छा मोमेंटम बनना चाहिए। कैपिटल गुड्स सेक्टर में अच्छे ग्रोथ की उम्मीद बनी हुई है। उनका कहना है कि इस सेक्टर में सीमेंस, एबीबी कैपिटल ये अच्छी कंपनियां है। 2-3 तिमाहियों में इस सेक्टर पर स्लोडाउन दिख सकता है लेकिन लंबी अवधि में ये सेक्टर बेहतर करता नजर आएगी।


आईटी, इंजीनियरिंग R&D कंपनियों का बिजनेस मॉडल बेहतर

आईटी सेक्टर पर बात करते हुए देवेन चोकसी ने कहा कि जो कंपनियां आईटी, इंजीनियरिंग R&D स्पेस में है , जो मिड टियर सेगमेंट के अंदर परफॉर्म कर रही है। उनके अंदर कोई ज्यादा बदलाव नहीं आया है। 3-5 साल का टाइम होराइज़न रख निवेश किया जा सकता है। आईटी, इंजीनियरिंग R&D स्पेस जनरल आईटी कंपनियों की तुलना में काफी बेहतर परफॉर्म करती नजर आएगी।

फ्रंट लाइन आईटी कंपनियों के बिजनेस मॉडल में बदलाव हो रहा है जिसके चलते उनमें हल्का दबाव देखने को मिल सकता है। लेकिन मिड-स्मॉल आईटी कंपनी आईटी, इंजीनियरिंग R&D के लिए आनेवाला समय अच्छा होगा। इनके वैल्यूएशन भी काफी अच्छे लग रहे है। आईटी, इंजीनियरिंग R&D कंपनियों का बिजनेस मॉडल भी बेहतर नजर आ रहा है।

बाजार में आगे मिलेंगे निवेश के बेहतर मौके, ग्रोथ वाले सेक्टर की लीडिंग कंपनियों पर करें फोकस- अभय अग्रवाल

नतीजों से ज्यादा मैनेजमेंट कमेंट्री पर होगी बाजार की नजर, इन सेक्टर में दिखेगी तेजी: राजेश कोठारी

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।