Get App

Dish TV के शेयरों ने लगाई 10% की ऊंची छलांग, जानिये क्यों बढ़ा सैटेलाइट टेलीविजन सेवा देने वाली कंपनी का शेयर

कंपनी के निदेशक Jawahar Lal Goel ने 19 सितंबर, 2022 को निदेशक मंडल और उसकी समितियों से 19 सितंबर, 2022 के कामकाजी समय के बाद से अपना इस्तीफा दे दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2022 पर 5:31 PM
Dish TV के शेयरों ने लगाई 10% की ऊंची छलांग, जानिये क्यों बढ़ा सैटेलाइट टेलीविजन सेवा देने वाली कंपनी का शेयर
Dish TV का स्टॉक आज बीएसई पर 9.98 प्रतिशत की तेज छलांग लगाते हुए 16.86 रुपये के स्तर पर बंद हुआ

आज हफ्ते के पहले दिन भारी उतारचढ़ाव के बीच बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। FMCG, ऑटो, IT में तेजी देखने को मिली। लेकिन रियल्टी, PSE और एनर्जी में दबाव नजर आया। आज बाजार होने के समय सेंसेक्स 300 अंक बढ़कर और निफ्टी 91 प्वाइंट चढ़कर बंद हुआ।

आज 19 सितंबर को डिश टीवी इंडिया (Dish TV India) के शेयरों ने जोरदार तेजी दिखाई। आज इसके शेयर में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली। जब कंपनी ने कहा कि उसके अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जैसा कि पहले वादा किया गया था। उसके बाद इस कंपनी के शेयर अपर सर्किट हिट किया।

कंपनी ने एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के निदेशक जवाहर लाल गोयल (Jawahar Lal Goel, Director of the Company) ने 19 सितंबर, 2022 को अपने पत्र के जरिये कंपनी के निदेशक मंडल और उसकी समिति (समितियों) से 19 सितंबर, 2022 के कामकाजी समय के बाद से अपना इस्तीफा दे दिया है। ”

बीएसई पर शेयर 9.98 प्रतिशत की तेजी के साथ 16.86 रुपये पर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें