Vodafone Idea Share Price: दूरसंचार विभाग ने विनिवेश मंत्रालय को वोडाफोन आइडिया की हिस्सेदारी पर अपनी रिपोर्ट भेजी है। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ को एक्सक्लूसिव सूत्रों से जानकारी मिली है कि दूरसंचार विभाग वोडाफोन आइडिया में अपनी हिस्सेदारी पर कोई बड़ा फैसला ले सकता है। कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने या घटाने का फैसला दूरसंचार विभाग द्वारा लिया जायेगा। कंपनी का शेयर फेस वैल्यू से 40 परसेंट तक बढ़ चुका है। विनिवेश मंत्रालय उचित परिस्थितियों को देखते हुए फैसला ले सकता है। सरकार ने दूरसंचार विभाग के मार्फत इसी साल कंपनी को संकट से बचाने के लिए इसमें हिस्सेदारी ली थी।