शेयरहोल्डर्स को ₹110-₹120 का एक्स्ट्रा मुनाफा, Aster DM Healthcare पहली बार बांटने जा रही डिविडेंड

Dividend Stocks: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी एस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare) के शेयरहोल्डर्स को 110 रुपये से लेकर 120 रुपये का डिविडेंड मिल सकता है। 2018 में लिस्ट होने के बाद से यह पहली बार होगा, जब कंपनी डिविडेंड बांटेगी। यह डिविडेंड कंपनी को एक हिस्सेदारी की बिक्री से मिले पैसों के बंटवारे के रूप में मिलेगा। जानिए बिक्री से जुड़ा यह क्या मामला है?

अपडेटेड Jan 15, 2024 पर 6:29 PM
Story continues below Advertisement
पिछले साल 2 फरवरी 2023 को Aster DM Healthcare एक साल के निचले स्तर 201.45 रुपये पर था। इसके बाद 11 महीने में यह 111 फीसदी से अधिक उछलकर 5 जनवरी 2024 को 426.10 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Dividend Stocks: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी एस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare) के शेयरहोल्डर्स को 110 रुपये से लेकर 120 रुपये का डिविडेंड मिल सकता है। यह डिविडेंड कंपनी को एक हिस्सेदारी की बिक्री से मिले पैसों के बंटवारे के बाद मिलेगा। एस्टर डीएम हेल्थकेयर के बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है कि एस्टर डीएम हेल्थकेयर एफजेडसी में अपनी हिस्सेदारी अल्फा जीसीसी को बेचने पर जो पैसे मिलेंगे, उसका 70-80 फीसदी निवेशकों के बीच बांटा जाएगा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में आज इसकी जानकारी दी है। 2018 में लिस्ट होने के बाद से यह पहली बार होगा, जब कंपनी डिविडेंड बांटेगी।

    101 करोड़ डॉलर का है सौदा

    पिछले साल 28 नवंबर को कंपनी ने ऐलान किया था कि इसकी इकाई एस्टर डीएम हेल्थकेयर एफजेडसी में अपनी हिस्सेदारी अल्फा जीसीसी को 101 करोड़ डॉलर में बेचेगी। इसमें से 90.3 करोड़ डॉलर तो ट्रांजैक्शन के क्लोजिंग पर ही मिल जाएंगे जबति बाकी 9.88 करोड़ डॉलर कुछ इवेंट पर मिलेंगे।


    आईटी शेयरों के दम पर Nifty पहली बार 22000 के पार बंद, अब आगे ये है रुझान

    अब कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में आज जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक 90.3 करोड़ की एकमुश्त रकम में से 70-80 फीसदी डिविडेंड के रूप में बांटा जाएगा जो 110 रुपये-120 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड के रूप में बैठ रहा है। हालांकि यह डिविडेंड सौदा पूरा होने और शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद मिलेगा। एस्टर डीएम के चेयरमैन आजाद मूपेन ने इस सौदे को लेकर कहा था कि इसका मकसद जीसीसी और भारत के कारोबार को अलग-अलग करना है ताकि दोनों मार्केट की क्षमताओं का पूरा फायदा उठाया जा सके।

    Crypto Price: ETF की मंजूरी का उतरा खुमार, $43000 के नीचे आया BitCoin, इस लेवल तक टूट सकते हैं भाव

    Aster DM Healthcare के बारे में डिटेल्स

    एस्टर डीएम हेल्थकेयर की दुबई में 1987 में एक क्लिनिक से शुरुआत हुई थी और अब इसकी भारत समेत खाड़ी के 6 देशों में 33 हॉस्पिटल्स, 127 क्लिनिक्स, 527 फार्मा और 229 लैब्स हैं। अब शेयरों की बात करें तो आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी यह BSE पर 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ 398.85 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 2 फरवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 201.45 रुपये पर था। इसके बाद 11 महीने में यह 111 फीसदी से अधिक उछलकर 5 जनवरी 2024 को 426.10 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। शेयरों की यह तेजी फिर थम गई और इस हाई से फिलहाल यह 6 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Jan 15, 2024 6:29 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।