Dividend Stocks: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी एस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare) के शेयरहोल्डर्स को 110 रुपये से लेकर 120 रुपये का डिविडेंड मिल सकता है। यह डिविडेंड कंपनी को एक हिस्सेदारी की बिक्री से मिले पैसों के बंटवारे के बाद मिलेगा। एस्टर डीएम हेल्थकेयर के बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है कि एस्टर डीएम हेल्थकेयर एफजेडसी में अपनी हिस्सेदारी अल्फा जीसीसी को बेचने पर जो पैसे मिलेंगे, उसका 70-80 फीसदी निवेशकों के बीच बांटा जाएगा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में आज इसकी जानकारी दी है। 2018 में लिस्ट होने के बाद से यह पहली बार होगा, जब कंपनी डिविडेंड बांटेगी।
101 करोड़ डॉलर का है सौदा
पिछले साल 28 नवंबर को कंपनी ने ऐलान किया था कि इसकी इकाई एस्टर डीएम हेल्थकेयर एफजेडसी में अपनी हिस्सेदारी अल्फा जीसीसी को 101 करोड़ डॉलर में बेचेगी। इसमें से 90.3 करोड़ डॉलर तो ट्रांजैक्शन के क्लोजिंग पर ही मिल जाएंगे जबति बाकी 9.88 करोड़ डॉलर कुछ इवेंट पर मिलेंगे।
अब कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में आज जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक 90.3 करोड़ की एकमुश्त रकम में से 70-80 फीसदी डिविडेंड के रूप में बांटा जाएगा जो 110 रुपये-120 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड के रूप में बैठ रहा है। हालांकि यह डिविडेंड सौदा पूरा होने और शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद मिलेगा। एस्टर डीएम के चेयरमैन आजाद मूपेन ने इस सौदे को लेकर कहा था कि इसका मकसद जीसीसी और भारत के कारोबार को अलग-अलग करना है ताकि दोनों मार्केट की क्षमताओं का पूरा फायदा उठाया जा सके।
Aster DM Healthcare के बारे में डिटेल्स
एस्टर डीएम हेल्थकेयर की दुबई में 1987 में एक क्लिनिक से शुरुआत हुई थी और अब इसकी भारत समेत खाड़ी के 6 देशों में 33 हॉस्पिटल्स, 127 क्लिनिक्स, 527 फार्मा और 229 लैब्स हैं। अब शेयरों की बात करें तो आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी यह BSE पर 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ 398.85 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 2 फरवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 201.45 रुपये पर था। इसके बाद 11 महीने में यह 111 फीसदी से अधिक उछलकर 5 जनवरी 2024 को 426.10 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। शेयरों की यह तेजी फिर थम गई और इस हाई से फिलहाल यह 6 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।