Get App

Dividend Stock: IT कंपनी दे रही ₹40 का डिविडेंड, 4 अक्टूबर को शेयर करेगा एक्स-डिविडेंड ट्रेड

Accelya Solutions India Dividend: अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 128.11 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 122.50 करोड़ रुपये था। कंपनी में प्रमोटर्स के पास जून 2024 के आखिर तक 74.66 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Ritika Singhअपडेटेड Sep 29, 2024 पर 3:56 PM
Dividend Stock: IT कंपनी दे रही ₹40 का डिविडेंड, 4 अक्टूबर को शेयर करेगा एक्स-डिविडेंड ट्रेड
Accelya Solutions India की डिविडेंड पेआउट डेट 29 अक्टूबर 2024 है।

Dividend Share: एयरलाइन इंडस्ट्री को सॉफ्टवेयर मुहैया कराने वाली ग्लोबल कंपनी Accelya Solutions का हिस्सा Accelya Solutions India अपने शेयरहोल्डर्स को 40 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। यह कंपनी इंडियन स्टॉक एक्सचेंजेस में लिस्टेड है। कंपनी ने अप्रैल-जून 2024 तिमाही के नतीजों की घोषणा के दौरान वित्त वर्ष 2024 के लिए फाइनल डिविडेंड की घोषणा की थी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट नए शुरू हो रहे सप्ताह में 4 अक्टूबर 2024 को है।

इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। डिविडेंड पेआउट डेट 29 अक्टूबर 2024 है।

2024 में Accelya Solutions India शेयर अब तक 30% चढ़ा

Accelya Solutions के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयर की कीमत बीएसई पर शुक्रवार, 27 सितंबर को 1848.70 रुपये पर बंद हुई। कंपनी का मार्केट कैप 2700 करोड़ रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, Accelya Solutions का शेयर साल 2024 में अब तक करीब 30 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी में प्रमोटर्स के पास जून 2024 के आखिर तक 74.66 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें