Dividend Stocks: अपने शेयरहोल्डर्स को कंपनियां मुनाफे का एक हिस्सा डिविडेंड के रूप में बांटती हैं और इसकी फायदा उन्हें ही मिलता है जिनके पोर्टफोलियो में एक निश्चित तारीख यानी रिकॉर्ड डेट को कंपनी के शेयर रहते हैं। इस कारोबारी हफ्ते कई बड़ी-बड़ी कंपनियां जिसमें से कुछ निफ्टी 50 (Nifty 50) में शामिल हैं और कुछ टाटा ग्रुप जैसे जाने-माने ग्रुप की हैं, जिनके डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है। इसके अलावा एक कंपनी के स्टॉक स्प्लिट की भी रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है। चेक करें इस हफ्ते जिन स्टॉक्स के डिविडेंड और स्प्लिट की एक्स-डेट है और मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से।