Get App

रिकॉर्ड डिविडेंड पर Angel One पहुंचा नई ऊंचाई पर, चेक करें रिकॉर्ड डेट

Angel One Share Price: ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन (Angel One) के शेयर आज 7 फीसदी उछलकर नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। इसके शेयर रिकॉर्ड डिविडेंड के ऐलान और रिकॉर्ड तिमाही नए ग्राहकों को जोड़ने के चलते है। चेक करें कि कंपनी कितना डिविडेंड दे रही है और रिकॉर्ड डेट क्या है और सितंबर तिमाही में कितने नेट ग्राहक कंपनी ने जोड़े हैं?

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 13, 2023 पर 4:20 PM
रिकॉर्ड डिविडेंड पर Angel One पहुंचा नई ऊंचाई पर, चेक करें रिकॉर्ड डेट
रिकॉर्ड डिविडेंड के साथ-साथ Angel One के शेयरों को लेकर आज इसकी कारोबारी सेहत ने भी पॉजिटिव माहौल तैयार किया है।

Angel One Share Price: ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन (Angel One) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिख रहा है। खरीदारी के दम पर शेयर नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। शेयरों में खरीदारी का यह रुझान डिविडेंड के ऐलान के चलते है। इसके अलावा रिकॉर्ड संख्या में ग्राहकों के नेट एडीशन ने भी पॉजिटिव माहौल तैयार किया है। वहीं कंपनी ने जितने रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है, वह अब तक का सबसे अधिक है। इस वजह से शेयर करीब 7 फीसदी उछलकर 2250 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव थोड़े नरम हुए हैं लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। बीएसई पर आज यह 1.54 फीसदी की मजबूती के साथ 2071.35 रुपये पर बंद हुआ है।

कितना मिलेगा डिविडेंड और रिकॉर्ड डेट क्या है?

एंजेल वन के बोर्ड ने गुरुवार को इस वित्त वर्ष के दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी। कंपनी 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 12.7 रुपये का डिविडेंड बांटेगी। इससे पहले कंपनी जनवरी और मार्च 2023 में रिकॉर्ड 9.6 रुपये का डिविडेंड बांटा था। इस बार के अंतरिम डिविडेंड के लिए 20 अक्टूबर 2023 का रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है और इसका पेमेंट 10 नवंबर या इससे पहले कर दिया जाएगा। इसे मिलाकर पिछले तीन साल में कंपनी प्रति शेयर 100 रुपये के डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें