Angel One Share Price: ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन (Angel One) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिख रहा है। खरीदारी के दम पर शेयर नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। शेयरों में खरीदारी का यह रुझान डिविडेंड के ऐलान के चलते है। इसके अलावा रिकॉर्ड संख्या में ग्राहकों के नेट एडीशन ने भी पॉजिटिव माहौल तैयार किया है। वहीं कंपनी ने जितने रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है, वह अब तक का सबसे अधिक है। इस वजह से शेयर करीब 7 फीसदी उछलकर 2250 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव थोड़े नरम हुए हैं लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। बीएसई पर आज यह 1.54 फीसदी की मजबूती के साथ 2071.35 रुपये पर बंद हुआ है।
