Dividend Stocks: प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजिन एंड हेल्थकेयर (P&G हाइजिन एंड हेल्थकेयर) ने जून 2024 तिमाही के शानदार नतीजे के साथ शानदार डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने बुधवार को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद तिमाही नतीजे घोषित किए। यह कंपनी के लिए चौथी तिमाही थी क्योंकि यह जुलाई-जून के फॉर्मेट में बैलेंस शीट तैयार करती है। तिमाही नतीजे के साथ कंपनी ने हर शेयर पर 95 रुपये का डिविडेंड बांटने का ऐलान किया हैं। यह पहले भी शानदार डिविडेंड बांटती रही है। शेयरों की बात करें तो नतीजे आने के पहले शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा था और BSE पर यह 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 16,980.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
