Get App

Dividend Stocks : TCS, केनरा बैंक और इंडियन बैंक समेत ये 27 स्टॉक हो जाएंगे एक्स-डिविडेंड, इसी हफ्ते शेयर खरीदने का आखिरी मौका

जो शेयर अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड होने वाले हैं उनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन, कैनरा बैंक और इंडियन बैंक जैसे 27 स्टॉक शामिल हैं। इन कंपनियों ने हाल ही में अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की घोषणा की है

Curated By: Shubham Thakurअपडेटेड Jun 11, 2023 पर 8:23 PM
Dividend Stocks : TCS, केनरा बैंक और इंडियन बैंक समेत ये 27 स्टॉक हो जाएंगे एक्स-डिविडेंड, इसी हफ्ते शेयर खरीदने का आखिरी मौका
आने वाले हफ्ते में कुल 27 स्टॉक फोकस में रहने वाले हैं क्योंकि इन कंपनियों ने डिविडेंड का ऐलान किया है।

Dividend Stocks : आने वाले हफ्ते में कुल 27 स्टॉक फोकस में रहने वाले हैं क्योंकि इन कंपनियों ने डिविडेंड का ऐलान किया है। ये शेयर अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड हो जाएंगे। इन कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन, कैनरा बैंक और इंडियन बैंक जैसे 27 शेयर शामिल हैं। इन कंपनियों ने हाल ही में अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की घोषणा की है। बता दें कि एक्स डिविडेंड डेट वह तारीख है जिसके बाद शेयर खरीदने पर निवेशकों को डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। यानी इस दिन शेयर बिना डिविडेंड लाभ के कारोबार करना शुरू करते हैं।

आमतौर पर निवेशकों को रिकॉर्ड डेट से एक या दो दिन पहले शेयर खरीदना होता है। तभी उसका नाम रिकॉर्ड डेट के दिन योग्य शेयरधारकों की लिस्ट में आता है। यहां उन शेयरों की लिस्ट दी गई है जो अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड होने वाले हैं।

12 जून

1. टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन: कंपनी ने 48 रुपये का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। यह 12 जून 2023 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें