Dividend Stocks : आने वाले हफ्ते में कुल 27 स्टॉक फोकस में रहने वाले हैं क्योंकि इन कंपनियों ने डिविडेंड का ऐलान किया है। ये शेयर अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड हो जाएंगे। इन कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन, कैनरा बैंक और इंडियन बैंक जैसे 27 शेयर शामिल हैं। इन कंपनियों ने हाल ही में अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की घोषणा की है। बता दें कि एक्स डिविडेंड डेट वह तारीख है जिसके बाद शेयर खरीदने पर निवेशकों को डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। यानी इस दिन शेयर बिना डिविडेंड लाभ के कारोबार करना शुरू करते हैं।