Diwali Pick : ट्रस्टलाइन होल्डिंग के अरुणागिरी की टॉप दिवाली पिक्स, जो चमका सकती है आपका पोर्टफोलियो

अरुणागिरी का कहना है कि यह स्टॉक मनीवैल्यू स्टॉक है और आगे इस कंपनी में काफी अच्छा ग्रोथ देखने को मिलेगा। अपने इस विश्लेषण के आधार पर अरुणागिरी ने इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है

अपडेटेड Oct 24, 2022 पर 5:56 PM
Story continues below Advertisement
शुक्रवार यानी 21 अक्टूबर को एनएसई पर यह शेयर 9.55 रुपये यानी 4.28 फीसदी की गिरावट के साथ 213.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Sterling Tools Share Price:  मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में ट्रस्टलाइन होल्डिंग के फाउंडर और चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर एन अरुणागिरी ( N Arunagiri)  ने Sterling Tools को 2022 के लिए अपनी दिवाली पिक्स के तौर पर चुना है। पिछले 4 दशकों से Sterling Tools भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोटिव फास्टनर मैन्युफैक्चरर रही है। सभी तरह के ऑटोमोटिव सेगमेंट और कस्टमर में कंपनी की पैठ है। कंपनी की उत्पादन ईकाईयां है। इनमें से 3 दिल्ली के नजदीक स्थित फरीदाबाद में है जबकि एक बंगलुरु में है।

    Sterling Tools इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए मोटरकंट्रोल यूनिट सप्लाई करने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। गौरतलब है कि मोटरकंट्रोल यूनिट EV के लिए सबसे महत्तवपूर्ण कलपुर्जा होता है। इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल के स्पीड और एक्सीलेंस (acceleration) का नियंत्रण करता है और किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की लागत में 10 फीसदी कंट्रोलिंग MCU का खर्च होता है।

    Diwali 2022: इन स्मॉल, मिड और लॉर्जकैप स्टॉक्स पर प्रभुदास लीलाधर ने दी खरीद की सलाह, क्या आप करेंगे निवेश


    सभी बड़ी ऑटो कंपनियों कंपनी की ग्राहक सूची में शामिल है। अरुणागिरी का कहना है कि यह स्टॉक मनीवैल्यू स्टॉक है और आगे इस कंपनी में काफी अच्छा ग्रोथ देखने को मिलेगा। अपने इस विश्लेषण के आधार पर अरुणागिरी ने इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है । उनका कहना है कि अगली दिवाली तक यह स्टॉक काफी शानदार रिटर्न देने की क्षमता रखता है।

    शुक्रवार यानी 21 अक्टूबर को एनएसई पर यह शेयर 9.55 रुपये यानी 4.28 फीसदी की गिरावट के साथ 213.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। स्टॉक का दिन का हाई 226.00 रुपये था जबकि स्टॉक का इंट्राडे लो 212.65 रुपये का था। स्टॉक का 52 वीक हाई 322.75 रुपये है जबकि स्टॉक का 52 वीक लो 115.00 रुपये है। स्टॉक का वर्तमान वॉल्यूम 27,025 शेयरों का है। कंपनी का मार्केट कैप 769 करोड़ रुपये है।

    बता दें कि आज हिंदू संवत के पहले दिन दीपावली यानि सोमवार 24 अक्टूबर को प्रमुख शेयर बाजार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में एक घंटे की ट्रेडिंग होगी।

    (डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।