Get App

Diwali picks : अगली दिपावली तक मालामाल होने के लिए IDBI कैपिटल की इन पिक्स पर लगाएं दांव, 40% तक रिटर्न मुमकिन

IDBI CAPITAL की लार्जकैप दीवाली पिक्स में डीएलएफऔर टाटा मोटर्स शामिल हैं। आईडीबीआई कैपिटल का कहना है कि डीएलएफ वर्तमान में 835 रुपए के आसपास दिख रहा है। अगली दीवाली तक ये स्टॉक 29 फीसदी की बढ़त से साथ 1075 रुपए का स्तर छू सकता है। IDBI CAPITAL की दूसरी लार्जकैप दीवाली पिक टाटा मोटर्स है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 30, 2024 पर 2:25 PM
Diwali picks : अगली दिपावली तक मालामाल होने के लिए IDBI कैपिटल की इन पिक्स पर लगाएं दांव, 40% तक रिटर्न मुमकिन
स्मॉल कैप में दीवाली पिक्स के तौर पर IDBI CAPITAL को सिटी यूनियन बैंक, ज्युपिटर वैगंस और नियोजेन केमिकल्स पसंद हैं

इस दिवाली कुछ धमाकेदार हो जाए। दिवाली मौका होता है शुभ निवेश का। इस खास मौके के लिए सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए लेकर आया है कुछ विस्फोटक निवेश आइडियाज। ब्रोकरेज के कुछ ऐसी टॉप पिक्स जो आपके पोटफोलियो को रोशनी से भर सकती हैं और अगली दिपावली तक आपको कर सकती हैं मालामाल। IDBI कैपिटल की ये दिवाली पिक्स बताने के लिए हमारे साथ हैं यतिन मोता

IDBI CAPITAL की लार्जकैप दीवाली पिक्स

IDBI CAPITAL की लार्जकैप दीवाली पिक्स में डीएलएफ (DLF) और टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) शामिल हैं। आईडीबीआई कैपिटल का कहना है कि डीएलएफ वर्तमान में 835 रुपए के आसपास दिख रहा है। अगली दीवाली तक ये स्टॉक 29 फीसदी की बढ़त से साथ 1075 रुपए का स्तर छू सकता है। IDBI CAPITAL की दूसरी लार्जकैप दीवाली पिक टाटा मोटर्स है। उनका कहना है कि दीवाली 2025 तक ये शेयर 38 फीसदी रिटर्न दे सकता है। अगली दीवाली तक इस शेयर में 1162 रुपए का स्तर मुमकिन है जो वर्तमान में 845 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है।

IDBI CAPITAL की मिडकैप दीवाली पिक्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें