Get App

Diwali stock picks: ICICI Bank, Zomato और L&T समेत इन शेयरों में बनेगा पैसा, जानिए ब्रोकरेज क्यो है बुलिश

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने दिवाली के मौके पर निवेश के लिए यहां कुछ स्टॉक्स सुझाए हैं। संवत 2081 में आप इन शेयरों में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। मोतीलाल ओसवाल के दिवाली स्टॉक पिक्स में ICICI Bank, Zomato और L&T जैसे शेयर शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 30, 2024 पर 3:14 PM
Diwali stock picks: ICICI Bank, Zomato और L&T समेत इन शेयरों में बनेगा पैसा, जानिए ब्रोकरेज क्यो है बुलिश
शेयर बाजार में पिछले एक महीने में तगड़ा करेक्शन देखने को मिला और यह अपने हाई से करीब 8 फीसदी टूट गया।

Diwali stock: शेयर बाजार में पिछले एक महीने में तगड़ा करेक्शन देखने को मिला और यह अपने हाई से करीब 8 फीसदी टूट गया। अगर आप इस गिरावट को मौके की तरह देख रहे हैं और निवेश के लिए स्टॉक्स की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने दिवाली के मौके पर निवेश के लिए यहां कुछ स्टॉक्स सुझाए हैं। संवत 2081 में आप इन शेयरों में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। मोतीलाल ओसवाल के दिवाली स्टॉक पिक्स में ICICI Bank, Zomato और L&T जैसे शेयर शामिल हैं। आइए जानते हैं, इन स्टॉक्स से मुनाफा कमाने के लिए क्या हो रणनीति।

ICICI Bank

ICICI Bank ने अपने कई बड़े पियर्स के विपरीत एक स्थिर तिमाही नतीजे जारी किए हैं। बैंक की नेट अर्निंग में 15% की सालाना बढ़ोतरी हुई है। मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि हाई-यील्डिंग पोर्टफोलियो का स्टेबल मिक्स और बिजनेस बैंकिंग, SME और सिक्योर्ड रिटेल सेगमेंट में चल रही ग्रोथ ब्रॉड बेस्ड विकास को बढ़ावा दे रही है, जिससे बैंक को हेल्दी बिजनेस डायवर्सिफिकेशन बनाए रखने में मदद मिल रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें