Get App

Dixon Tech Shares: रिकॉर्ड हाई पर पहुंचकर शेयर धड़ाम, शानदार तिमाही नतीजे के बावजूद बेचने की मची होड़, अब क्या करें?

Dixon Tech Shares: शानदार नतीजे के बावजूद डिक्सन टेक के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद फिर धड़ाम से गिर गए। इसके शेयर इंट्रा-डे में 13 फीसदी से अधिक टूट गए। निचले स्तर पर खरीदारी हुई लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। इंट्रा-डे में यह 6 फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। जानिए अब क्या करें?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 25, 2024 पर 4:31 PM
Dixon Tech Shares: रिकॉर्ड हाई पर पहुंचकर शेयर धड़ाम, शानदार तिमाही नतीजे के बावजूद बेचने की मची होड़, अब क्या करें?
सितंबर तिमाही में Dixon Tech का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 263 फीसदी उछलकर 412 करोड़ रुपये और ऑपरेशनल रेवेन्यू भी उछलकर 11,534.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Dixon Tech Shares: शानदार नतीजे के बावजूद डिक्सन टेक के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद फिर धड़ाम से गिर गए। इसके शेयर इंट्रा-डे में 13 फीसदी से अधिक टूट गए। निचले स्तर पर खरीदारी हुई लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज BSE पर यह 7.53 फीसदी की गिरावट के साथ 13930.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 13.33 फीसदी फिसलकर 13055.30 रुपये के भाव तक टूट गया था और इससे पहले इंट्रा-डे में यह 6.21 फीसदी उछलकर 15999.95 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। ब्रोकरेजेज का जो रुझान है, उसके हिसाब से इलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) कंपनी डिक्सन टेक के शेयरों में बिकवाली को निवेश के सुनहरे मौके के तौर पर देखना चाहिए क्योंकि नतीजे आने के बाद ब्रोकरेजेज का इस पर बुलिश रुझान है।

Dixon Tech पर क्या है ब्रोकरेज का रुझान?

सितंबर तिमाही में डिक्सन टेक का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 263 फीसदी उछलकर 412 करोड़ रुपये और ऑपरेशनल रेवेन्यू भी उछलकर 11,534.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी को उम्मीद है कि लॉन्ग टर्म में सबसे अधिक रेवेन्यू मोबाइल सेगमेंट से आएगा और इसके बाद आईटी हार्डवेयर से। ब्रोकरेज फर्म इंवेस्टेक ने टारगेट प्राइस को 12,700 रुपये से बढ़ाकर 15,900 रुपये कर दिया और खरीदारी की रेटिंग को बनाए रखा है। ब्रोकरेज के मुताबिक मोबाइल रेवेन्यू में तेजी से इसके कारोबार को सपोर्ट मिला और आईटी हार्डवेयर में अभी भी इसके ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं। इसके अलावा कंपनी ने कंपोनेंट्स मैनुफैक्चरिंग सेगमेंट में एंट्री मारी है जिससे लॉन्ग टर्म में इसके कारोबार को सपोर्ट मिलेगा।

इसी प्रकार नोमुरा ने भी खरीदारी की रेटिंग के साथ इसे 18,654 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक सितंबर तिमाही उम्मीद से बेहतर रही, खासतौर से मोबाइल सेगमेंट में। ऐसे में नोमुरा ने वित्त वर्ष 2025-27 में इसकी ग्रोथ का अनुमान 10 फीसदी बढ़ा दिया है और इसका मानना है कि वित्त वर्ष 2027 तक 4 करोड़ स्मार्टफोन बनाएगी। इसके कारोबार को आईटी हार्डवेयर और कंपोनेंट मैनुफैक्चरिंग से सपोर्ट मिलेगा जिसका फायदा वित्त वर्ष 2027 या इसके बाद से दिखने लगेगा। इसके अलावा आयात पर सककार की सख्त निगरानी से भी इसे सपोर्ट मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें