Dixon Tech Shares: शानदार नतीजे के बावजूद डिक्सन टेक के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद फिर धड़ाम से गिर गए। इसके शेयर इंट्रा-डे में 13 फीसदी से अधिक टूट गए। निचले स्तर पर खरीदारी हुई लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज BSE पर यह 7.53 फीसदी की गिरावट के साथ 13930.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 13.33 फीसदी फिसलकर 13055.30 रुपये के भाव तक टूट गया था और इससे पहले इंट्रा-डे में यह 6.21 फीसदी उछलकर 15999.95 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। ब्रोकरेजेज का जो रुझान है, उसके हिसाब से इलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) कंपनी डिक्सन टेक के शेयरों में बिकवाली को निवेश के सुनहरे मौके के तौर पर देखना चाहिए क्योंकि नतीजे आने के बाद ब्रोकरेजेज का इस पर बुलिश रुझान है।