Dixon Technologies Stock Price: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ और उस पर चीन के जवाबी एक्शन से ग्लोबल मार्केट्स में आए भूचाल के चलते भारती शेयर बाजारों में जबरदस्त गिरावट है। इस बीच इलेक्ट्रॉनिक्स कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर डिक्सन टेक्नोलोजिज (इंडिया) का शेयर भी 7 अप्रैल को 6 प्रतिशत तक टूट गया। ब्रोकरेज की ओर से 'बाय' कॉल के बावजूद शेयर में गिरावट आई और BSE पर दिन में यह 12326.60 रुपये के लो तक चला गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12561.45 रुपये पर सेटल हुआ।