Dixon Technologies Stock Price: इलेक्ट्रॉनिक्स कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर डिक्सन टेक्नोलोजिज के शेयर में आगे लगभग 21 प्रतिशत की तेजी आ सकती है। यह उम्मीद ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने जताई है। डिक्सन टेक्नोलोजिज स्टॉक नोमुरा के लिए टॉप पिक बना हुआ है। ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए "बाय" रेटिंग को दोहराते हुए इसके 22,256 रुपये तक जाने का अनुमान जताया है। यह लेवल, शेयर के बीएसई पर 3 जनवरी को बंद भाव से लगभग 21 प्रतिशत ज्यादा है।
