Get App

Dixon Technologies में आगे आ सकती है 21% तक तेजी, एक साल में पहले ही 190% मजबूत हो चुका है शेयर

Dixon Technologies Share Price: नोमुरा को वित्त वर्ष 2026 में डिक्सन टेक्नोलोजिज के रेवेन्यू में 61% की ग्रोथ की उम्मीद है। डिक्सन टेक्नोलोजिज पर कवरेज करने वाले 31 विश्लेषकों में से 15 ने "बाय" रेटिंग दी है। आनंद राठी ने शेयर के लिए ₹21,875 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है।

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 04, 2025 पर 1:33 PM
Dixon Technologies में आगे आ सकती है 21% तक तेजी, एक साल में पहले ही 190% मजबूत हो चुका है शेयर
Dixon Technologies का शेयर बीएसई पर 3 जनवरी को 18399.05 रुपये पर बंद हुआ।

Dixon Technologies Stock Price: इलेक्ट्रॉनिक्स कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर डिक्सन टेक्नोलोजिज के शेयर में आगे लगभग 21 प्रतिशत की तेजी आ सकती है। यह उम्मीद ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने जताई है। डिक्सन टेक्नोलोजिज स्टॉक नोमुरा के लिए टॉप पिक बना हुआ है। ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए "बाय" रेटिंग को दोहराते हुए इसके 22,256 रुपये तक जाने का अनुमान जताया है। यह लेवल, शेयर के बीएसई पर 3 जनवरी को बंद भाव से लगभग 21 प्रतिशत ज्यादा है।

इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) सेगमेंट में भी डिक्सन, नोमुरा का टॉप पिक बना हुआ है। नोमुरा ने पहले स्टॉक पर 18,654 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा था। डिक्सन टेक्नोलोजिज का शेयर बीएसई पर 3 जनवरी को 18399.05 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर ने एक साल में लगभग 190 प्रतिशत की तेजी देखी है।

वित्त वर्ष 2026 में रेवेन्यू में 61% की ग्रोथ की उम्मीद

नोमुरा को वित्त वर्ष 2026 में डिक्सन टेक्नोलोजिज के रेवेन्यू में 61% की ग्रोथ की उम्मीद है। नोमुरा ने अपने नोट में लिखा कि मोबाइल कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग से मार्जिन में सुधार वित्त वर्ष 2027 से दिखाई देगा। यह एक अन्य प्रमुख बूस्ट होगा। ब्रोकरेज ने कहा कि यूएस-चीन ट्रेड वॉर का एक प्रमुख लाभार्थी मोबाइल सेगमेंट भी होगा। वित्त वर्ष 2026 तक मोबाइल निर्यात के 55% की वार्षिक वृद्धि के साथ 26 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है। डिक्सन इसकी एक प्रमुख लाभार्थी हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें