Get App

Dixon Technologies में प्रमोटर सुनील वाचानी ने बेचे ₹2200 करोड़ के शेयर, कीमत लुढ़की; कौन है बायर

Dixon Technologies Share Price: मार्च 2025 के आखिर तक वाचानी के पास कंपनी में 5.34 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड्स के पास 17.2 प्रतिशत हिस्सा था। वहीं 3.6 लाख स्मॉल रिटेल शेयरहोल्डर्स के पास 10.1 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 11:31 PM
Dixon Technologies में प्रमोटर सुनील वाचानी ने बेचे ₹2200 करोड़ के शेयर, कीमत लुढ़की; कौन है बायर
मंगलवार को Dixon Technologies का शेयर बीएसई पर 14490 रुपये पर बंद हुआ।

डिक्सन टेक्नोलोजिज (इंडिया) लिमिटेड में 24 जून को एक ब्लॉक डील में 16.7 लाख शेयरों की बिक्री हुई। ये शेयर कंपनी की 2.77 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हैं। शेयरों की बिक्री कंपनी के प्रमोटर सुनील वाचानी ने 13,301.47 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर की। ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू 2,200 करोड़ रुपये रही। मार्च 2025 के आखिर तक वाचानी के पास कंपनी में 5.34 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

मंगलवार को Dixon Technologies का शेयर दिन में BSE पर 0.80 पैसे नीचे आया और 14438.40 रुपये के लो तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14502.45 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 87600 करोड़ रुपये है। शेयर 2 साल में 235 प्रतिशत और साल 2025 में अभी तक 19 प्रतिशत उछला है। 5 साल में शेयर लगभग 1200 प्रतिशत की तेजी देख चुका है।

किसने खरीदे ब्लॉक डील में बिके शेयर

बेचे गए शेयरों के बायर की बात करें तो ज्यादातर शेयर मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने खरीदे हैं। इस फंड हाउस ने 13,307 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर डिक्सन टेक्नोलोजिज में 14.46 लाख शेयरों को खरीदा है। मार्च 2025 के आखिर तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, Motilal Oswal Nifty Midcap 100 ETF के पास डिक्सन टेक्नोलोजिज में 2.24% हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें