डिक्सन टेक्नोलोजिज (इंडिया) लिमिटेड में 24 जून को एक ब्लॉक डील में 16.7 लाख शेयरों की बिक्री हुई। ये शेयर कंपनी की 2.77 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हैं। शेयरों की बिक्री कंपनी के प्रमोटर सुनील वाचानी ने 13,301.47 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर की। ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू 2,200 करोड़ रुपये रही। मार्च 2025 के आखिर तक वाचानी के पास कंपनी में 5.34 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।