DLF Share Price: रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ (DLF) के शेयरों में 28 अक्टूबर को शानदार बढ़त देखने को मिल रही है। आज शेयर इंट्राडे में करीब 7 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाता नजर आया है। दरअसल, कंपनी में आई तेजी दूसरी तिमाही के शानदार नतीजों के बाद देखी जा रही है। शेयर में आई तेजी के कारण कंपनी का मार्केटकैप 205,958 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
