Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल चढ़ कर हरे निशान में कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 120 अंकों की तेजी और सेंसेक्स में करीब 383अंकों की मजबूती देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो पीबी फिनटेक, आईआरबी इंफ्रा, बीईएल, एंजेल वन, फिनिक्स, मिल्स, पिरामल एंटरप्राइजेज, सोलर इंडस्ट्रीज, एनसीसी लिमिटेड और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर बढ़त पर कारोबार करते दिखे। जबकि डिक्सन टेक्नोलॉजीज, एचएफसीएल, इंडसइंड बैंक, एबी फैशन एंड रिटेल, पीआई इंडस्ट्रीज, इंडियन बैंक, गेल, बीएसई और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Axis Securities के राजेश पालवीय ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-