DMart Share Price: सितंबर तिमाही के कारोबारी आंकड़े पर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स का टारगेट प्राइस घटाया तो आज इसके शेयर धड़ाम से गिर गए। हाइपरमार्केट चेन डीमार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) ने शुक्रवार को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद कारोबारी आंकड़े जारी किए थे। उसके बाद आज मार्केट खुला तो शेयर 3% से अधिक टूट गए। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए। आज बीएसई पर यह 2.62% की गिरावट के साथ ₹4301.95 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.34% टूटकर ₹4270.00 के भाव तक आ गया था।