Get App

DMart के कारोबारी आंकड़े गोल्डमैन को नहीं आए पसंद, घटाया टारगेट तो 3% टूट गए शेयर

DMart Share Price: डीमार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) ने इस वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2025 के जो कारोबारी आंकड़े जारी किए, वह ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स को पसंद नहीं आया। गोल्डमैन ने इसके शेयरों का टारगेट प्राइस घटा दिया तो भाव धड़ाम हो गए। जानिए कंपनी के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही और गोल्डमैन को यह पसंद क्यों नहीं आया?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 4:18 PM
DMart के कारोबारी आंकड़े गोल्डमैन को नहीं आए पसंद, घटाया टारगेट तो 3% टूट गए शेयर
DMart Share Price: सितंबर तिमाही के कारोबारी आंकड़े पर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स का टारगेट प्राइस घटाया तो आज इसके शेयर धड़ाम से गिर गए।

DMart Share Price: सितंबर तिमाही के कारोबारी आंकड़े पर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स का टारगेट प्राइस घटाया तो आज इसके शेयर धड़ाम से गिर गए। हाइपरमार्केट चेन डीमार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) ने शुक्रवार को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद कारोबारी आंकड़े जारी किए थे। उसके बाद आज मार्केट खुला तो शेयर 3% से अधिक टूट गए। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए। आज बीएसई पर यह 2.62% की गिरावट के साथ ₹4301.95 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.34% टूटकर ₹4270.00 के भाव तक आ गया था।

Goldman ने क्यों घटाया DMart की पैरेंट कंपनी Avenue Supermarts का टारगेट प्राइस?

सितंबर तिमाही में डीमार्ट का स्टैंडएलोन रेवेन्यू 15.4% की रफ्तार से बढ़कर ₹16,218 करोड़ पर पहुंच गया जो इसके तीन साल क कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) 15.8% से हल्का कम है। सितंबर तिमाही में कंपनी ने आठ नए स्टोर्स खोले और अब इसके 432 स्टोर हो गए हैं। इस वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2025 में कंपनी ने 17 नए स्टोर खोले थे।

ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन ने इसकी सेल रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस को ₹3,450 से घटाकर ₹3,370 कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि डीमार्ट की सेल्स ग्रोथ सितंबर तिमाही में लो बेस के बावजूद उम्मीद से कमजोर रही। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि स्टोर्स की संख्या में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है और इसके चलते वित्त वर्ष 2026 के लिए सेल्स की ग्रोथ के अनुमान को 20% से घटाकर 18% कर दिया है। वित्त वर्ष 2026-28 के ईपीएस (प्रति शेयर कमाई) के अनुमान को भी गोल्डमैन ने 2% घटा दिया है। वहीं एक और ब्रोकरेज फर्म जेपीमॉर्गन की बात करें तो इसने डीमार्ट की न्यूट्रल रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस ₹4,350 पर फिक्स किया है। जेपीमॉर्गन का कहना है कि सितंबर तिमाही की रेवेन्यू ग्रोथ नियर टर्म में इसके शेयरों पर दबाव दिख सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें