IIFL Securities के आर वेंकटरमण ने मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में कहा है कि आगे हमें उन कंपनियों के मुनाफे में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी जो कमोडिटीज का उत्पादन करती हैं। वहीं कर्ज देने वाली फाइनेंशियल सेक्टर की कंपनियों के वित्त वर्ष 2023 के अर्निंग अनुमान में कोई बड़ी कटौती की संभावना नहीं है। जबकि इसी अवधि में निफ्टी की अर्निंग में 1-2 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
