Dodla Dairy Share Price Falls: दक्षिण भारत में दही, मक्खन, आईसक्रीम, फ्लेवर्ड दूध इत्यादि बेचने वाली डोडला डेयरी के लिए चालू वित्त वर्ष 2025 की शुरुआत काफी निराशाजनक रही। जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर गिर गया और ऑपरेशनल लेवल पर भी कंपनी के नतीजे फीके रहे। इसके चलते शेयरों को करारा शॉक लगा और यह 7% से अधिक टूट गया। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए। आज बीएसई पर यह 5.94% की गिरावट के साथ ₹1361.00 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.50% टूटकर ₹1338.45 पर आ गया था।
