Get App

Dodla Dairy Share Price Falls: कमजोर नतीजे पर 7% टूटे शेयर, चेक करें टारगेट प्राइस

Dodla Dairy Share Price Falls: करीब चार साल पहले घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए डोडला डेयरी के शेयर जून तिमाही के कमजोर कारोबारी नतीजे पर शेयर धड़ाम हो गए। देश-विदेश में फैले हुए कारोबार वाली इस कंपनी के कमजोर नतीजे ने शेयरों पर भारी दबाव बनाया। चेक करें कि कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और इसके शेयरों का टारगेट प्राइस क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 21, 2025 पर 4:13 PM
Dodla Dairy Share Price Falls: कमजोर नतीजे पर 7% टूटे शेयर, चेक करें टारगेट प्राइस
Dodla Dairy Share Price Falls: दक्षिण भारत में दही, मक्खन, आईसक्रीम, फ्लेवर्ड दूध इत्यादि बेचने वाली डोडला डेयरी के लिए चालू वित्त वर्ष 2025 की शुरुआत काफी निराशाजनक रही।

Dodla Dairy Share Price Falls: दक्षिण भारत में दही, मक्खन, आईसक्रीम, फ्लेवर्ड दूध इत्यादि बेचने वाली डोडला डेयरी के लिए चालू वित्त वर्ष 2025 की शुरुआत काफी निराशाजनक रही। जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर गिर गया और ऑपरेशनल लेवल पर भी कंपनी के नतीजे फीके रहे। इसके चलते शेयरों को करारा शॉक लगा और यह 7% से अधिक टूट गया। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए। आज बीएसई पर यह 5.94% की गिरावट के साथ ₹1361.00 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.50% टूटकर ₹1338.45 पर आ गया था।

कैसी रही Dodla Dairy के लिए जून तिमाही?

चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में डोडला डेयरी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर ₹65 करोड़ से 3.4% गिरकर ₹62.8 करोड़ पर आ गया। हालांकि इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 10% उछलकर ₹1,007 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेशनल फ्रंट की बात करें तो कंपनी का EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 22% गिरकर ₹83 करोड़ पर आ गया जबकि मार्जिन 300 बेसिस प्वाइंट्स यानी 3% गिरकर 11.5% से 8.2% पर आ गया।

चार साल पहले हुई थी घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री

सब समाचार

+ और भी पढ़ें