Dodla Dairy के शेयरों में आज 4 अक्टूबर को 7 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई। इस समय यह शेयर 3.03 फीसदी बढ़कर 698.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 728.15 रुपये के लेवल को छू लिया था। दरअसल, Dodla Dairy की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी ऑर्गाफीड (Orgafeed) ने आंध्र प्रदेश के कुप्पम में एक नया मैन्युफैक्चरिंग कैटल फीड प्लांट शुरू किया है। यही वजह है कि आज निवेशक स्टॉक में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
