Get App

Dodla Dairy के शेयरों में 7% का उछाल, जानिए कमजोर बाजार में भी क्यों चढ़े शेयर

Dodla Dairy की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी ऑर्गाफीड (Orgafeed) ने आंध्र प्रदेश के कुप्पम में एक नया मैन्युफैक्चरिंग कैटल फीड प्लांट शुरू किया है। यही वजह है कि आज निवेशक स्टॉक में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। नए प्लांट की क्षमता 12000 टन प्रति माह होगी

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Oct 04, 2023 पर 1:36 PM
Dodla Dairy के शेयरों में 7% का उछाल, जानिए कमजोर बाजार में भी क्यों चढ़े शेयर
Dodla Dairy के शेयरों में आज 4 अक्टूबर को 7 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई।

Dodla Dairy के शेयरों में आज 4 अक्टूबर को 7 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई। इस समय यह शेयर 3.03 फीसदी बढ़कर 698.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 728.15 रुपये के लेवल को छू लिया था। दरअसल, Dodla Dairy की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी ऑर्गाफीड (Orgafeed) ने आंध्र प्रदेश के कुप्पम में एक नया मैन्युफैक्चरिंग कैटल फीड प्लांट शुरू किया है। यही वजह है कि आज निवेशक स्टॉक में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

12,000 टन प्रति माह होगी प्लांट की क्षमता

4 अक्टूबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में Dodla Dairy ने कहा कि नए प्लांट की क्षमता 12000 टन प्रति माह होगी। ऑर्गाफीड की कुल क्षमता 14400 टन प्रति माह है, वहीं कडप्पा प्लांट की क्षमता 2400 टन प्रति माह है। इससे पहले, क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA ने डोडला डेयरी की लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म बैंक फैसिलिटी को स्टेबल रेटिंग दी थी।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें