Currency trading : भारतीय रुपया आज बुधवार 15 जनवरी को डॉलर के मुकाबले 86.64 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 28 पैसे बढ़कर 86.36 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ है। मिरे एसेट शेयरखान में रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी का कहना है कि कमजोर अमेरिकी डॉलर और कमजोर होते अमेरिकी 10 ईयर ट्रेजरी यील्ड के कारण भारतीय रुपया लगातार दूसरे सत्र में मजबूत हुआ है। घरेलू इक्विटी में गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने भी रुपये को सपोर्ट दिया है। हालांकि,एफआईआई की बिकवाली ने तेज बढ़त को रोक दिया। उम्मीद से कमजोर PPI डेटा के कारण अमेरिकी डॉलर में गिरावट आई है। उम्मीद है कि रुपया कमजोर रहेगा क्योंकि अमेरिकी डॉलर में निहित मजबूती और घरेलू बाजारों के कमजोर रुख से रुपये पर फिर से दबाव पड़ सकता है।